सीएसआर गतिविधियों की जानकारी आमजनों तक पहुँचाने एसईसीएल ने लांच किया सीएसआर एप : एसईसीएल बोर्ड की बैठक में हुआ एप का शुभारंभ
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : एसईसीएल द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत किये जाने वाले समाज कल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन एवं इन्हें जन-जन तक पहुँचाने के लिए एसईसीएल द्वारा सीएसआर एप लांच किया गया है। उपरोक्त सीएसआर एप का इस्तेमाल एसईसीएल वैबसाइट (https://www.secl-cil.in) पर उपलब्ध लिंक के जरिये किया जा सकेगा। दिनांक 14 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में आयोजित एसईसीएल बोर्ड की 338वीं बैठक में अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक एवं चेयरमैन सीएसआर कमेटी, श्री गजानन देवराव आसोले, द्वारा एसईसीएल सीएसआर एप को लांच किया गया। इस सीएसआर एप के लांच होने से डिजिटलीकरण के माध्यम कंपनी के सीएसआर प्रयासों में और अधिक निष्पक्षता एवं पारदर्शिता आएगी।
सीएसआर एप को मोबाइल, लैपटॉप, या डिजिटल डिवाइस पर आसानी से लॉगिन कर एसईसीएल द्वारा की गयी सभी गतिविधियों को एक यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के जरिये देखा जा सकेगा। एप के माध्यम से लोग एसईसीएल द्वारा सीएसआर गतिविधियों पर किए गए सालाना खर्च की रिपोर्ट, कुल कितनी गतिविधियां की गयी, गत-वर्ष के परफॉर्मेंस, गतिविधियों के फोटो-विडियो आदि से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही एप में सुझाव एवं फीडबैक देने की सुविधा भी प्रदान की गई है।
एप को तीन भागों में बांटा गया है जिसमें पहले भाग में आम लोग एसईसीएल की सीएसआर गतिविधियों से जुड़ी विभिन्न जानकारी को देख सकते हैं जैसे फिजिकल प्रोग्रैस, वित्तीय जानकारी, लाभार्थी, स्वीकर्ति आदेश, प्रोजेक्ट लोकेशन आदि। दूसरे भाग को नवीनतम गतिविधियों को अपडेट करने के लिए एसईसीएल के सभी कार्य संचालन क्षेत्रों से एवं मुख्यालय से एक्सैस किया जा सकेगा। तीसरे भाग को केवल एसईसीएल मुख्यालय सीएसआर विभाग द्वारा हाल ही में स्वीकृत हुईं सीएसआर गतिविधियों को अपडेट करने के लिए एक्सैस किया जा सकेगा।
लांच के अवसर पर एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, अंशकालिक आधिकारिक निदेशक एवं निदेशक तकनीकी कोल इंडिया श्री बी वीरा रेड्डी, अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक डॉ श्याम अग्रवाल, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.एन. कापरी, एवं निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या उपस्थित रहे।
विदित हो कि एसईसीएल द्वारा सतत धारणीय विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, युवाओं के कौशल विकास, सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा आदि से जुडीं सीएसआर गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। गत वित्तीय वर्ष 22-23 में कंपनी ने सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए लगभग 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में 27 करोड़ एवं शिक्षा के क्षेत्र में 11 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
जनसम्पर्क अधिकारी
एसईसीएल बिलासपुर