रमन मंदिर वार्ड में विधायक कुलदीप जुनेजा जी द्वारा लगातार निरंतर रूप से जरूरत मंदों को वितरण किया जा रहा राशन- काँग्रेस

Read Time:2 Minute, 40 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष  : कोरोना नामक महामारी वायरस से आज भारत ही नही पूरा विश्व जूझ रहा है भारत मे  पिछले एक माह से लॉकडाउन लगा हुआ है लॉक डाउन बढ़कर 03 मई तक होगया है अब ऐसे में रोजी- मजदूरी करने वालो के सामने खाने की दिक्कत हो रही है शासन-प्रशासन ने भी जनता की सुरक्षित भविष्य के लिए यह निर्णय लिया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जनता से आहवान किये है घर मे रहे सुरक्षित रहे अनावश्यक रूप से घर बाहर न निकले इस लॉकडाउन का जनता भी भली भाती पालन भी कर रहे है पर इस लॉकडाउन में रोजी मजदूरी करने वालो के सामने खाने की अन्न की समस्या उत्पन्न न हो इसलिए प्रत्येक राशन कार्ड धारियों को दो माह का राशन एक साथ दिया गया है इसके अलावा ऐसे कई परिवार है जिसके पास कोई कार्ड नही है उसका भी ध्यान रखा जा रहा है उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा पिछले कई दिनों से लगातार जरूरतमंदों को राशन वितरण कर रहे है रमण मंदिर वार्ड के वार्ड अध्यक्ष कमल धृतलहरे ने बताया कि विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा जरूरतमंदों को समय- समय से भोजन एवं राशन वितरण किया जा रहा है आज लॉक डाउन 03 मई तक बढ़ गया है आम जनता को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो इसलिये लगातार,निरंतर रूप से  रमण मंदिर वार्ड में जरूरत मंद परिवार को राशन वितरण किया जा रहा है जिनके सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गईं थी विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा प्रत्येक परिवार का ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी भूखा नही सोए सबको अनाज मिले राशन वितरण करने वालो में वार्ड अध्यक्ष कमल धृतलहरे के साथ राकेश नाडेंगे,होरी लाल यादव, सनी राव,विजय सिक्का, कीमत दीप,मुरली साहू ,सागर टांडी, सुरेश,दीपक एवं समस्त कार्यकर्ता लगातार उपस्थित है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %