लॉक डाउन में भी शराब की तस्करी जारी, आखिर आ कंहा से रही है शराब
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : राज्य में शराब की तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। राजनांदगांव और कवर्धा में शराब तस्करी के 2 बड़े मामले पकड़ाये है। दोनों पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती जिले है। कवर्धा में तो एक ट्रक में शराब कंटेनरो में रखी हुई थी जो कई दिनों से लॉक डाउन में फंसा हुआ था। तलाशी लेने पर शराब बरामद हुई। ट्रक से करीब 800 पेटी शराब बरामद हुई जिसकी कीमत 38 लाख रुपये बताई जा रही है। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजनांदगांव में भी करीब 10 लाख रु कीमत की 300 पेटी अवैध शराब जप्त की गई है। अब सवाल यह उठता है लॉक डाउन में भी शराब की तस्करी बदस्तूर जारी कैसे हैं? रायपुर एसएसपी आरिफ शेख अपने ही 2 लोगों को शराब लाते पकड़ाने पर सस्पेंड कर चुके है।