पत्थलगांव स्टेट बैंक में सेंध मारकर 11 लाख 55 हजार 520 रु की चोरी – पुलिस मामले की जांच में जुटी, पूरे जिले में सेंधमारी को लेकर मचा हड़कंप

Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH : पत्थलगांव, एसबीआई बैंक से सेंधमारी कर 11 लाख .55 हजार 520 रुपए की चोरी पत्थलगांव पुलिस गश्ती की खुली पोल शहर के बीचोबीच स्थित स्टेट बैंक में बीती रात पीछे के दीवार तोड़कर से सेंधमारी की घटना में नया खुलासा सामने आया है चोर ने वहा रखे पेटी बॉक्स से लगभग 11 लाख .55 हजार 520लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है विदित हो कि शहर के बीचोबीच स्थित भारतीय स्टेट बैंक में इस तरह सेंधमारी को लेकर अब पुलिस गश्ती पर भी सवालिया निशान उठते नजर आ रहे हैं 

पत्थलगांव में विगत रात्रि चोरों ने पत्थलगांव स्टेट बैंक रायगढ़ रोड स्थित शाखा के पीछे दीवाल से सेंधमारी कर बैंक में रखे हुए पेटी में से चोर ने 11 लाख 55 हजार 520 रु की चोरी कर बैंक में रखे बैग में ही भर कर बाहर निकल गया एवं बैग को वहीं पास में फेंकना बताया जा रहा है। बैंक के प्रबंधक चंदन कुमार सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि बैंक की सभी स्टाफ के आने के पश्चात बैंक के रुपयों का मिलान किया गया तो चेस्ट के बाहर रखी पेटी में रखे गए 1155520 रुपए चोर द्वारा चोरी कर दिए गए हैं जिस मामले की रिपोर्ट पत्थलगांव थाने में दर्ज करवाई गई है।विदित हो कि पत्थलगांव क्षेत्र में स्थित अधिकांश बैंकों में रात को सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं होने की वजह से सभी बैंक की सुरक्षा भगवान भरोसे है इस सेंधमारी की कोशिश में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि चोरों ने जब दीवार तोड़ कर बैंक के अंदर घुसे कई दरवाजों को खोला इसके बावजूद भी बैंक में मौजूद सायरन का नहीं बजना कई सवालों को जन्म देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *