ऑनलाइन सट्टा खिलाते 08 गिरफ्तार
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई के सेक्टर-1 स्टेडियम के पास आनलाइन सट्टा खेल रहे आठ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित रेड्डी अन्ना 512 और एफपी 104 के बुक की आइडी से सट्टा खेल रहे थे। भट्ठी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस लगातार आनलाइन सट्टा खेलने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी कर रही है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-1 स्टेडियम के पास सट्टा खेल रहे आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपित मोबाइल पर आनलाइन सट्टा खेल रहे थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे लोग मोबाइल से आनलाइन सट्टा खेल रहे थे। आरोपितों से जब्त आठ मोबाइल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में रजत कुमार निवासी एकता नगर भिलाई-3,, अनिकेत राय लक्ष्मी हार्डवेयर लाइन सुपेला,, रितिक कुमार बाबा बालकनाथ मंदिर खुर्सीपार,, शुभम तिवारी वृंदा नगर,, अमन कुमार वासनिक एवेन्यू सी खुर्सीपार,, भूपेंद्र बया राजातालाब आदर्श चौक सिविल लाइन रायपुर,, गुरजंट सिंह पंजाबी कालोनी न्यू खुर्सीपार,, लकी कौशल कन्या विद्यालय के पास खुर्सीपार शामिल हैं।