राज्यपाल ने कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्ति हेतु चयन समिति का गठन किया
रायपुर, 05 जुलाई 2023
राज्यपाल सह कुलाधिपति श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय अधिनियम, 2011 (क्रमांक 21 सन् 2011) के धारा-9 के उप धारा (2) में निहित प्रावधान अंतर्गत दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में कुलपति नियुक्ति हेतु पेेनल अनुशंसित करने हेतु समिति का गठन किया है।
राजभवन सचिवालय से जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ. बीजायान्द सिंह समिति केे अध्यक्ष होंगे एवं डॉ. अय्याज एफ. तंबोली विशेष सचिव, छ.ग. शासन,कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग और डॉ.सी.एस. प्रसाद पूर्व अस्सिटेंट डायरेक्टर जनरल (ICAR) उक्त समिति में सदस्य रहेंगे। यह समिति अधिसूचना प्रसारित होने की तिथि से छः सप्ताह के अंदर न्यूनतम तीन व्यक्तियों का पेनल कुलाधिपति को प्रस्तुत करेगी।
इस संबंध में आज राजभवन सचिवालय से अधिसूचना जारी की गई है।