भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत परसापाली पहुंचे संसदीय सचिव

ग्रामीणों की मांगों पर संसदीय सचिव ने उचित पहल करने का दिया आश्वासन

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम परसापाली में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कई मांगों की ओर ध्यानाकर्षित भी कराया। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया।
आज बुधवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ग्राम परसापाली पहुंचे। यहां संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उनका निराकरण किया। इस दौरान ग्रामीण पीलूराम, मानिकराम, ईश्वर ध्रुव, किरण कुमार कंवर, रमेश्वर आदि ने बताया कि ग्राम लोहारगांव कोडार डूबान प्रभावित क्षेत्र में आता है। गांव तीन तरफ से बांध से घिरा हुआ है। बरसात के दिनों में एकमात्र पहुंच मार्ग होने के कारण आवाजाही में काफी परेशानी होती है। उन्होंने पहुंच मार्ग निर्माण की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इसी तरह ग्रामीणों ने परसापाली के भांठागांव में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग रखी। जिस पर इस दिशा में जल्द पहल करने की बात कही। इस दौरान प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, पूनम चंद्राकर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि हुमन दीवान सहित पीलू राम दीवान, ईश्वर ध्रुव, मधुसूदन दीवान, सुंदर दीवान, भुनेश्वर यादव, मानिकराम दीवान, डोमन ध्रुव, लखन पटेल, परस यादव, मनोहर दीवान, लोमस दीवान, बैशाखू दीवान, शिव कुमार पटेल, कन्हैया ध्रुव, सहदेव यादव, धरम ध्रुव, ग्रामीणजन मौजूद थे।

शासन की योजनाओं की दी जानकारी
भेंट मुलाकात के दौरान संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिक परिवार के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है। भूपेश सरकार की मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल द्वारा नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। इसके अलावा अन्य हितकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया।

ग्रामीणों की बीच बैठकर किया भोजन

भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों के आग्रह पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने उनके बीच बैठकर भोजन किया। इस दौरान स्वादिष्ट भोजन के लिए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उपहार भेंटकर धन्यवाद भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *