क्राइम ब्रांच की टीम को मिले साद के बैंक खाते के अहम सुराग – कोरोना महामारी के मौलाना साद का अब खैर नहीं
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : कोरोना महामारी के मौलाना साद का अब खैर नहीं ,क्राइम ब्रांच की टीम को मिले साद के बैंक खाते के अहम सुराग कोरोना महामारी केे मौलाना साद की अब खैर नहीं है. मरकज मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम अब मौलाना साद के एकाउंट के साथ – साथ उन तमाम जमातियों के एकाउंट को भी खंगाल रही है जो जमात में शामिल होने आए थे और फिर मरकज़ से देश के तमाम हिस्सो में गए.
मौलाना साद के साथ मरकज़ में शामिल सभी जमातियों के खातों की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है दिल्ली क्राइम ब्रांच को मौलाना साद के खातों की जांच से अहम सुराग मिले हैं.
मौलाना साद के खाते में आए पैसे 2 दिन में दूसरे खातों में ट्रांसफर होते थे. बड़ी रकम को छोटे-छोटे हिस्सों में दूसरे खातों में ट्रांसफर किया जाता था. निज़ामुद्दीन मरकज़ में शामिल हुए कई जमातियों के खातों की जांच की जा रही है. जमातियों के खातों में कई अनियमितताएं मिलने से साजिश का साफ अंदेशा हो रहा है. अब पता लग जाएगा कि पैसा आने के बाद कंहा गया.