कोरोना ने समाज को बदल के रख दिया,मुंबई में दूल्हा,बरेली में दुल्हन और रायपुर का पंडित, Zoom App पर हुई ये अनोखी शादी,जाने कैसे हुई ये अनोखी शादी –कोरोना के ख़ौफ ने लोगों को स्मार्ट बना दिया
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष :
कोरोना के ख़ौफ ने लोगों को स्मार्ट बना दिया ,कोरोना ने समाज को बदल के रख दिया,मुंबई में दूल्हा,बरेली में दुल्हन और रायपुर में पंडित, Zoom App पर हुई ये अनोखी शादी,जाने कैसे हुई ये अनोखी शादी। कोरोना का डर समाज मे बहुत कुछ बदल कर रख दिया लोगों के काम के तौर तरीकों से लेकर उनकी सोच तक काफी कुछ बदल गया है.
लोग अब पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं. इस स्मार्ट दौर में लोग अब ऑनलाइन शादीयो का प्रचलन की शुरुआत हो गई हैं। जिससे समाज को एक नई दिशा मिल गई है।इस आन लाइन शादी से न बैंड बाजा की जरूरत, न ही बारातियों की मौजूदगी और न ही ज्यादा खर्चा घरवालों की उपस्थिति में मांगलिक कार्यक्रम और मंत्रों का उच्चारण ऑनलाइन ही किया जा रहा है बाराती और घराती ऑनलाइन अपने घर बैठे ही शादी का लुफ्त उठा रहे हैं।ऐसा ही कुछ वाक्या हुआ,19 अप्रैल को कुछ इस तरह से मुंबई के सुषेन डंग और बरेली की कीर्ति नारंग,एक शादी वेबसाइट के जरिए जूम ऐप पर हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए पंडित ने ऑनलाइन मंत्रों का उच्चारण किया.दोनों ने ऑनलाइन सात वचन लिए और सात फेरे लिए. करीब 50 रिश्तेदार इस ऑनलाइन शादी में शामिल हुए और उन्होंने जमकर डांस भी किया।
ऑनलाइन शादी का ये कार्यक्रम करीब दो घंटे तक चला जूम ऐप के जरिए शादी कार्यक्रम का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव भी शेयर किया गया था अबतक करीब 2 लाख लोग इस शादी की वीडियो देख चुके हैं। आप को बतादें सुषेन और कीर्ति की मुलाकात एक शादी वेबसाइट के माध्यम से हुई थी कीर्ति मेकअप आर्टिस्ट हैं सुषेन एक अमेरिकन कंपनी में डाटा एनालिस्ट हैं अक्टूबर 2019 में दोनों का रिश्ता तय हो गया था,शादी का मुहूर्त 19 अप्रैल निकाला गया था।