मौलाना साद के दो करीबियों के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, काफी देर तक हुई पूछताछ
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : दिल्ली में मरकज केस से जुड़ी बड़ी खबर आई है. तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के दो करीबियों के घर कल क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी. दोनों से काफी देर तक पूछताछ हुई. पूछताछ का मकसद मरकज़ से जुड़े करीब 20 लोगों के बारे में जानकारी हासिल करना था. ये 20 लोग वो हैं जो मरकज में आने जाने वाले लोगों का ब्यौरा रखते हैं. सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच इनसे ये जानकारी हासिल करना चाहती है कि आखिर ऐसे और कौन से जमात से जुड़े लोग हैं जो सामने नही आए हैं और छिप कर कही बैठे हैं.
बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सोमवार को क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के बेटे से करीब 2 घंटे पूछताछ की थी. इस पूछताछ के दौरान मरकज में आने वाले जमातियों की व्यवस्था करने वाले लोगों के बारे में जानकारी हासिल की गई थी.
इससे पहले दिल्ली पुलिस कई बार मौलाना साद को नोटिस जारी कर सरकारी अस्पताल से कोरोना टेस्ट कराने के लिए कह चुकी है, लेकिन मौलाना साद ने अब तक प्राइवेट लैब में ही कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट क्राइम ब्रांच को दी गई है.