खरसिया से धरमजयगढ रेल्वे विद्युतिकरण प्रोजेक्ट के सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर स्टोर, आफिस में 16 लाख के सामान की लूट

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : खरसिया से धरमजयगढ रेल्वे विद्युतिकरण प्रोजेक्ट के सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर स्टोर, आफिस में 16 लाख की के सामान की लूटalt ,लॉकडाउन के बावजूद रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में देर रात हथियार का भय दिखाकर लुटेरों ने खरसिया से धरमजयगढ रेल्वे विद्युतिकरण प्रोजेक्ट के स्टोर व कार्यालय के गार्डों को बंधक बना लिया। कार्यालय में रखे कम्प्युटर सिस्टम, एयर कन्डीशन, सीसीटीव्ही सिस्टम तथा स्टोर में रखे तांबे केटनरी तार के साथ 16 लाख से अधिक की संपत्ति लूटकर भाग फरार हो गए। मामला रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम टेण्डा नवापारा स्थित खरसिया से धरमजयगढ तक का रेल्वे विद्युतिकरण प्रोजेक्ट कार्यालय का है यह प्रोजेक्ट न्यु मार्डन टेक्नोमेक प्रा0लि0 कंपनी उडिसा के अधीन है मैनेजर बैजनाथ आर्य ने चोरी व लुट की सूचना घरघोड़ा  पुलिस को दी है। पुलिस को दी गई सूचना में कहा कि देर रात लगभग एक दर्जन से अधिक लुटेरे तीन स्कारपियों गाडी में सवार होकर स्टोर पर धाबा बोल दिया हमारे तीनो गार्ड सुरेश चौहान, त्रिम्बक चौहान और बसंत राठिया को बंधक बनाकर जंगल में ले गये और डराया धमकाया और मारपीट भी किया और जान से मारने की धमकी दी कि जुबान नही खोले और आफिस रूम में बंधक बनाकर स्टोर से एक दो टन का A.C. तीन डेस्कटाप कम्प्युटर एक सैमसंग कंपनी तथा 2 अन्य कम्पनी एक कलर प्रिंट एक कापर वायर ड्रम 3000 मीटर (Drum No 40468/ 00362020/ spi- CAT) 3000 MTR और एक अन्य लुज कापर ड्रम 1500 मीटर को उठा ले गये उपयुक्त सामान का मुल्य लगभग 16 लाख रूपये है आफिस में बंधक बने गार्डो में सुबह होने पर राहगीरो से गेट खोलवाया और कम्पनी को सूचित किया/ पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगो के खिलाफ धारा 323-IPC, 342-IPC, 395-IPC, 457-IPC, 506-IPC कायम कर जांच शुरू कर दिया है /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds