सूरजपुर : हृदय रोग जांच परामर्श हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन 13 मई को

सूरजपुर,11 मई 2023

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह तथा वरिष्ठ विशेषज्ञ सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. के. एल. ध्रुव के मार्गदर्शन में 13 मई 2023 को प्रातः 10.00 बजे से 01.00 बजे तक जिला स्वास्थ्य समिति सूरजपुर एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय सूरजपुर में निःशुल्क हृदय रोग जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद परवेज ओ.पी.डी. नंम्बर 05 में उपस्थित होकर परामर्श देंगे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह ने बताया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिये इस तरह के कैंप का आयोजन किया जा रहा है तथा इनके द्वारा जिले के समस्त लोगों से अपील किया गया है कि जितने भी हृदय रोग के संभावित मरीज है। समस्त लोग कैंप में आकर इस सुविधा का लाभ उठायें। कैम्प हेतु रजिस्ट्रेशन एवं जानकारी हेतु डॉ. दीपक जायसवाल मोबाइल नम्बर +91-9928408456 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *