घाना देश के एक आदमी ने 533 लोगों को कर दिया संक्रमित

 

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग

 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : देश में तीन सप्‍ताह का लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं मई के अंत तक सार्वजनिक तौर पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अफ्रीका में घाना ऐसा देश है जहां कोरोना के सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट किए जा रहे हैं.

अफ्रीकी देश घाना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, मगर हाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको भयभीत कर दिया है. घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो अडो अनुसार टेमा शहर में एक मछली कारखाने के एक कर्मचारी ने 533 लोगों में कोरोना का संक्रमण फैलाया है. रॉयटर्स के अनुसार घाना के राष्ट्रपति ने रविवार को एक बयान में कहा कि ‘कोरोना से संक्रमित 533 लोगों में जो संक्रमण फैला है वह एक व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से फैला.’

उन्होंने घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्‍होंने कहा कि इन 533 मामले सामने आए हैं, ये देश में दर्ज किए गए कोरोना के मामलों का 11.3 फीसदी हैं. इसके बाद घाना में अब कुल मामलों की संख्‍या 4,700 तक पहुंच गई है. राष्‍ट्रपति ने यह नहीं बताया कि सुरक्षा के उपायों के बावजूद कोरोना का संक्रमण इतने अधिक लोगों में कैसे फैल गया. इन मामलों के सामने आने के बाद पश्चिमी अफ्रीका में अब घाना कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा प्रभावित देश बन गया है.

कोरोना के खतरे के मद्देनजर देश में सभी स्कूल, यूनिवर्सिटी बंद

देश में तीन सप्‍ताह का लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं मई के अंत तक सार्वजनिक तौर पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अफ्रीका में घाना ऐसा देश है जहां कोरोना के सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट किए जा रहे हैं. राष्‍ट्रपति अडो ने आगे कहा कि ‘हम तेजी से लोगों का पता लगा रहे हैं और उनके टेस्‍ट कर रहे हैं. हालांकि वह लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर चिंतित हैं और इसकी बेहतरी के लिए प्रयास कर रहे हैं. हालांकि कोरोना के खतरे के मद्देनजर देश में सभी स्कूल और यूनिवर्सिटी बंद हैं. मगर घाना के दो बड़े शहरों राजधानी अकारा और कुमासी में लागू तीन हफ्तों के लॉकडाउन में अब ढील दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds