छत्तीसगढ़ में 1 और कोरोना मरीज हुआ स्वस्थ, रायपुर AIIMS ने की पुष्टि, अब राज्य में है 5 एक्टिव केस
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : जहां एक को देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के लिए एक और अच्छी खबर निकलकर आ रही है. राज्य में 1 और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुका है. AIIMS रायपुर ने इसकी पुष्टि की है. AIIMS रायपुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है. फ़िलहाल एम्स रायपुर में 5 मरीजों का इलाज जारी है सभी की हालात स्थिर बताई जा रही है.
नोवेल कोरोना वायरस के संबंध में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 24860 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है और 1089 संदिग्धों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आना बाकि है। बता दें कि अभी प्रदेश में 5 कोरोना मरीजों का इलाज रायपुर एम्स में जारी है। अब तक छत्तीसगढ़ में 59 मरीज पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं और 54 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। राज्य में अभी 5 एक्टिव केस है।