जोगी की हालत चिंताजनक — डॉक्टरों की टीम ने किया जोगी के मस्तिष्क का परीक्षण
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत पूर्व की तरह है। श्री नारायणा हास्पिटल देवेन्द्र नगर में कल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. छत्रपाल सिंह साहू और डॉ. विवेक त्रिपाठी के अलावा न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संजय शर्मा और डॉ. नचिकेत दीक्षित ने जोगी के मस्तिष्क का परीक्षण किया। डॉक्टरों की टीम ने सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय कुमार शर्मा से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोगी के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से चर्चा की। टेली कान्फ्रेंसिंग में अजीत जोगी का पत्नी श्रीमती रेणु जोगी एवं पुत्र अमित जोगी शामिल थे । विस्तृत चर्चा के उपरांत सभी डॉक्टरों का अभिमत है कि जो सपोर्टिव ट्रीटमेंट दिया जा रहा है उसे जारी रखा जाए और उनके मस्तिष्क समेत अन्य अंगों पर लगातार नजर रखी जाए। इस दौरान यदि उनके ब्रेन स्टेम में कुछ अर्थपूर्ण गतिविधि देखने को मिलती है तब उस स्थिति के अनुसार आगे के ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल पर निर्णय लिया जाए। अस्पताल की ओर से आज सुबह जारी बुलेटिन के मुताबिक जोगी की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है।