इस अदृश्य दुश्मन ( करोना ) के खिलाफ जंग में भारत और पीएम मोदी के साथ हैं -डोनाल्ड ट्रम्प ,अमेरिका अपने दोस्त भारत को वेंटिलेटर करेगी दान
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : अमेरिका अपने दोस्त भारत को वेंटिलेटर करेगी दान , इस अदृश्य दुश्मन के खिलाफ जंग में भारत और पीएम मोदी के साथ हैं -डोनाल्ड ट्रम्प
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मुझे ये कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि अमेरिका अपने दोस्त भारत को वेंटिलेटर दान करेगा. हम इस महामारी के दौरान भारत और पीएम मोदी के साथ खड़े हैं. हम टीके को विकसित करने पर भी सहयोग कर रहे हैं. मिलकर हम इस ना दिखने वाले दुश्मन को हरा देंगे. ट्रंप ने ये भी कहा कि इस साल के अंत तक कोविड-19 का टीका विकसित होने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ ही समय पहले भारत से लौटा हूं और हम भारत के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. अमेरिका में भारतीय बहुत बड़ी संख्या में हैं और आप जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं उनमे से कई लोग टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं. बेहतरीन वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता.’ ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा मित्र बताया.