बिजली की तार पर कूदकर अपने बच्चे को मौत के मुंह से बचा ली बंदरिया

रिपोर्ट  मनप्रीत  सिंह 

रायपुर  छत्तीसगढ़ विशेष : मां तो आखिर मां होती है.. चाहे वो इंसान हो या जानवर.. अपनी जान की परवाह किए बगैर वो अपने जिगर के टुकड़े की हिफाजत के लिए मौत से भी लड़ लेती है।

A rescue operation by mother. How can it fail ? @zubinashara pic.twitter.com/TYiQpmFdfd

— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 16, 2020

 

सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो को देख आप भी इसका अंदाजा लगा सकते हैं। छत पर उछल कूद करता हुआ एक बंदर का बच्चा बिजली की तार में जा बैठता है। लेकिन लाख कोशिश करने के बाद वो खुद से वापस छत पर नहीं पाता।वहीं दूसरी तरफ सामने एक बिल्डिंग है जहां उसकी मां बैठी है और वह बार-बार कूदकर अपनी मां के पास जाना चाह रहा है लेकिन बिजली की तार और बिल्डिंग में दूरी होने के कारण वह अपनी मां के पास नहीं पहुंच पा रहा है।अपने बच्चे को बार-बार कोशिश में फेल हो जाने के बाद मौका देखकर बंदरिया बिना अपनी जान की परवाह किए बिल्डिंग की छत से बिजली की तार पर कूद जाती है और वहां बैठे अपन बच्चे को गोद में लेकर वापस बिल्डिंग की छत पर आती है।इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा, अगर मां अपने बच्चे की जान बचाने पहुंच जाए तो वह कैसे फेल हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds