600 से अधिक कुत्ते कूदकर कर चुके हैं खुदकुशी — ऐसा ब्रिज जो कुत्तों को करता है आत्महत्या के लिए आकर्षित

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशष : डंबार्टन, कुत्तों की आत्महत्या के पिछे कुछ लोगों का ऐसा का मानना है कि इस ब्रिज पर बुरी शक्तियों का साया है। साल 1994 में एक आदमी ने अपने बच्चे को ओवरटॉन ब्रिज से नीचे फेंक दिया और बताया कि वह बच्चा एंटी क्राइस्ट है और कुछ महीनों बाद उस इंसान ने भी उसी ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली। एक और थ्योरी के अनुसार ओवरटॉन ब्रिज ऐसी जगह है जहां जिंदा और मृत लोगों की दुनिया मिलती है और कई बार कुछ शक्तियां क्रॉस भी हो जाती हैं।इंसानों को खुदकुशी करते तो आपने देखा, सुना या पढ़ा होगा, लेकिन क्या कभी जानवरों को खुदकुशी करते सुना है। ये बात सुनकर आपको ये अफवाह लगे, लेकिन ये सच है। जी हां एक ऐसा ब्रिज है, जहां से कुदकर आज तक कई कुत्ते खुदकुशी कर चुके हैं। लगातार कुत्तों की खुदकुशी की घटनाओं को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पुल पर एक नोटिस बोर्ड लगा दिया है दरअसल यह ब्रिज स्कॉटलैंड के डंबार्टन के नजदीक बसे मिल्टन गांव में स्थित है। इस ब्रिज से कूदकर आज तक कई कुत्ते आत्महत्या कर चुके हैं। ऐसा माना जाता है कि यह ब्रिज कुत्तों को आत्महत्या के​ लिए अपनी ओर आकर्षित करता है। बताया जाता है कि 60 के दशक से अबतक इस ब्रिज से कूदकर करीब 600 कुत्ते खुदकुशी कर चुके हैं। बताया जाता है कि इस ब्रिज में एक ऐसी जगह है, जहां जाते ही कुत्ते कूदकर खुदकुशी कर लेते हैं। इसे कुत्तों का सुसाइड प्वाइंट भी कहा जाता है। कुछ घटनाओं में ब्रिज से एक बार गिरने के बाद भी अगर कुत्ता किसी तरह बच जाता तो वह दोबारा ब्रिज से कूद कर जान दे देता था। इस ब्रिज से कुत्तों के आत्महत्या करने के रहस्य को आज तक कोई नहीं जान पाया और आज भी ये रहस्य ही है। कुछ लोगों का मानना है कि इस ब्रिज पर बुरी शक्तियों का साया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds