सऊदी अरब और ईरान के बीच कूटनयिक संबंधों की बहाली के समझौते को भारत ने किया स्वागत, ये सब चीन की मध्यस्थता के बाद संभव हुआ
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH सऊदी अरब और ईरान के बीच कूटनयिक संबंधों की बहाली के समझौते का गुरुवार को भारत ने स्वागत किया है. ये समझौता चीन की मध्यस्थता के बाद संभव हुआ है. भारत ने कहा है कि वे इस समझौते का स्वागत करता है और हमेशा ही मसलों के समाधान के लिए बातचीत और डिप्लोमेसी की वकालत करता है.
भारतीय विदेशी मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “पश्चिमी एशिया के देशों से भारत के अच्छे रिश्ते हैं. उस क्षेत्र में हमारे काफ़ी हित हैं.” बिना चीन का नाम लिए बागची ने कहा कि भारत हर समस्या का हल बातचीत से चाहता है और सऊदी और ईरान के साथ भारत के रिश्ते अच्छे रहे हैं. भारत और चीन के बीच मिलिट्री स्तर की बातचीत के अगले दौर के बारे में बागची ने कहा, “मेरे ख़्याल से दोनों ही देश कमांडर लेवल की अगली बातचीत के लिए प्रतिबद्ध हैं. लेकिन मैं आपको अगले दौर की बातचीत की सटीक तारीख़ नहीं बता पाऊंगा.”