फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीता : छत्तीसगढ़ की राजनीतिक हस्तियों ने भी बधाई भेजी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीता है। जिसके बाद से देशभर में इसकी चर्चा है। इस गीत के दुनिया भर में छा जाने के बाद अब इसे लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीतिक हस्तियों ने भी बधाई भेजी है।नाटू-नाटू गीत से पहले स्लम डॉग मिलेनियर फिल्म के जय हो गाने को ये अवॉर्ड मिला था। मुख्यमंत्री ने कहा, एसएस राजामौली की RRR मूवी के गीत नाटू-नाटू और कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा की फिल्म द एलिफेंट विस्पर्स को “डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट केटेगरी” में ऑस्कर अवार्ड मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रमन सिंह, कुमारी सेलजा ने ट्वीट करके बधाई दी है।मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए ऑस्कर पुरस्कार जीतकर पूरे देश का मान बढ़ाने के लिए एसएस राजा मौली,संगीतकार एमएम कीरावनी, सिंगर काल भैरव, हालु सिप्लिगंज सहित RRR की पूरी टीम तथा ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ के लिए कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा को बधाई भेजी है।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सेलजा ने लिखा- गीत नाटू नाटू को ऑस्कर जीतने और कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा की फिल्म द एलिफेंट विस्पर्स को “डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट केटेगरी” में ऑस्कर अवार्ड मिलने पर पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं
डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- यह कितना अद्भुत दिन है। हाथी संरक्षण के बारे में एक सुंदर कहानी ने सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म के लिए एकेडमी अवॉर्ड जीते। मास्टरपीस वृत्तचित्र के लिए विश्वव्यापी प्रशंसा प्राप्त करने पर गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्व्स को हार्दिक बधाई। ऑस्कर अवॉर्ड की वजह से अब पूरा विश्व अब भारतीय कदमों की ताल पर नाच रहा है, आज RRR फिल्म के गीत नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड प्राप्त होने फिल्म की पूरी टीम को बहुत शुभकामनाएं। यह नए दौर के भारत की शुरुआत है इस ऑस्कर से अब हम समूचे विश्व में नई पहचान बनाने जा रहे हैं
ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर राजामौली पीछे बैठे रहे। RRR का तेलुगु मीनिंग रौद्रम रानम रुधिरम और हिंदी में राइज रोर रिवोल्ट है।
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री चुनी गई द एलिफेंट व्हिस्परर्स की डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अवॉर्ड लिया। इस दौरान सेरेमनी में मौजूद दीपिका पादुकोण भावुक हो गईं। वे सेरेमनी के प्रेजेंटर के तौर पर पहुंची थीं। ऑस्कर सेरेमनी की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक सोमवार सुबह साढ़ें 5 बजे अमेरिका के लॉस एंजेलस में हुई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर RRR और द एलिफेंट व्हिस्परर्स के मेकर्स को बधाई दी है। उन्होंने कहा- ‘असाधारण! ‘नाटु नाटु’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना है, जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। इस सम्मान के लिए एमएम कीरवानी और चंद्रबोस समेत पूरी टीम को बधाई। भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है’।