राजधानी रायपुर मौलीपारा थाना, तेलीबांधा निवासी आरोपी विपुल महोबिया चरस के साथ गिरफ्तार
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 03.03.2022 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत राजीव गांधी नगर स्थित श्रृष्टि प्लाजा के पास एक व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ रखा है तथा बिक्री करने कि फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विपुल महोबिया निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर पैण्ट की जेब से मादक पदार्थ चरस रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी विपुल महोबिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8.85 ग्राम चरस कीमती लगभग 5,500/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 97/23 धारा 21ए एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी – विपुल महोबिया पिता रत्नाकर महोबिया उम्र 23 साल निवासी मौलीपारा थाना तेलीबांधा रायपुर।