महानदी से अचानक बाहर आया 500 साल पुराना विष्णू मंदिर, श्रद्धालुओं की लगने लगी भीड़

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : लगभग 15वीं-16वीं शताब्दी के दौरान बनाया गया एक मंदिर जो कि लगभग 500 साल पहले एक नदी में आयी भयंकर बाढ़ में डूब गया था अब वह फिर से नजर आने लगा है। जिसके बाद यहां इस मंदिर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है। जिसके बाद इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज की टीम ने आसपास के तमाम इलाके को आम नागरिकों के आने जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

ओडिशा के नयागढ़ जिले में महानदी नाम की नदी में डूबा हुआ एक प्राचीन मंदिर फिर से दिखने लगा है। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज’की पुरातत्व सर्वेक्षण टीम ने इस मंदिर को खोजा है। बताया जा रहा है कि ये प्राचीन विष्णु मंदिर  करीब 500 साल पहले एक भयंकर बाढ़ में 7 गांव के साथ डूब था लेकिन अब ये एक बार फिर से दिखाई देने लगा है। फिलहाल मंदिर का शिखर ही ऊपर से नजर आ रहा है। यह मंदिर करीब 60 फीट ऊंचा है। नदी के ऊपर दिख रहे मंदिर के मस्तक, उसके निर्माण कार्य और वास्तुशिल्प को देखकर लगता है कि यह 15वीं या 16वीं सदी का है। ये मंदिर सतपताना इलाके में मिला है। यहां कभी सात गांव हुआ करते थे। सातों गांव भगवान गोपीनाथ की पूजा करते थे। उसी समय यह मंदिर बनाया गया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *