विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने सेल टैक्स कॉलोनी वालो को दिया 15लाख के सड़क डामरीकरण की सौगात
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH उत्तर विधानसभा में सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य लगभग सभी वार्डो में धीरे धीरे हो रही है क्षेत्रवासियों के मांग पर स्थानीय विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने विधायक निधि से भवन निर्माण,सड़क निर्माण,चौराहों पर सिग्नल पर रुके राहगीरों को धूप बरसात से राहत देने शेड निर्माण,नाली निर्माण ,उद्यान सौंदर्यीकरण कार्य,अंधेरे सड़को पर सामाजिक तत्वों व अवांछनीय घटनाओं पर रोक लगाने स्ट्रीट लाइट की दुरस्त व्यवस्था कर क्षेत्र विकास में लगातार अपना कार्यरत है इसी तारतम्य में खम्हारडीह सेल टैक्स कॉलोनी में रहवासियों के साथ 15लाख के सड़क डामरीकरण कार्य का विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया यह सड़क कॉलोनी के लगभग पौन किमी तक की दूरी यह सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद रोहित साहू,पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे,युवा कांग्रेस के प्रतिक यदु, इंदर जैन,सोनिया गौतम, मनोज अग्रवाल अभियंता संजय वर्मा सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।