कांग्रेस में सिर्फ “सोनिया सोपान” जपा जायेगा और प्रदेश कांग्रेस में “भूपेश भजन” करने पर ही पद मिलेंगे – डॉ. रमन सिंह
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH विगत दिनों रायपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन की एक घटना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिक्र किया जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे धूप में खड़े थे और बगल में खड़ी सोनिया गांधी के लिए छाते की व्यवस्था थी इस पर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के परिवार वाद की बात करते हुए रिमोट कंट्रोल का जिक्र किया, उस बयान का वीडियो साझा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा,
👉 प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर नहीं लगेगी
👉 राष्ट्रीय अध्यक्ष को छतरी नहीं Inform
कांग्रेस में सिर्फ “सोनिया सोपान” जपा जायेगा और प्रदेश कांग्रेस में “भूपेश भजन” करने पर ही पद मिलेंगे।
सबसे वरिष्ठ नेताओं की अवमानना और एक परिवार की चाटुकारिता ही कांग्रेस के बंटाधार की वजह है।