बीजेपी ने मशाल रैली निकाली, भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरा
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कांग्रेस सरकार को घेर रही है। इसी क्रम में बीजेपी ने शनिवार को मशाल रैली निकाली। यह मशाल रैली एकात्म परिसर कार्यालय से घड़ी चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची। वहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड लगाकर रोक दिया।जिसके बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर मशाल लेकर चौक के चारों तरफ खड़े हो गए, फिर उन्होंने जमकर नारेबाजी की। बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में ये मशाल यात्रा निकली। राजेश मूणत ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को यह समझ जाना चाहिए कि जनता की मशाल से सरकारों के हवा महल जल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर व्यक्ति को घर मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की। इसमें केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की राशि दी। राज्य सरकार को अपने हिस्से की राशि देनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यांश देने के बजाय पैसा नहीं होने की बात कहकर केंद्र की राशि लौटा दी। इसकी वजह से 16 लाख लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए।राजेश मूणत ने कहा कि लाखों गरीब परिवार घरों से वंचित हो गए। राज्य सरकार ने गरीबों का हक, उनकी रोटी और मकान छीना है। अब इसी के खिलाफ बीजेपी पूरे प्रदेश में मोर आवास मोर अधिकार नाम से अभियान चला रही है।
इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अधिवेशन के नाम पर करोड़ों फूंक रही है, लेकिन गरीब जनता के घर के लिए उनके खजाने में रुपए नहीं हैं। यह गरीबों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन और विधायक निवास घेराव कर रही है। उन्होंने आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनि दी है l