भारत-चीन सीमा विवाद : PM मोदी आज सर्वदलीय बैठक करेंगे , विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष लेंगे भाग
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. वर्चुअल मीटिंग आज शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे. बैठक में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर चर्चा की जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी आमंत्रित दलों के अध्यक्षों से गुरुवार शाम बात की थी.
गौरतलब है कि चीन से भारत को 45 साल बाद एक बार फिर धोखा मिला है। सोमवार देर रात लद्दाख के गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर बातचीत करने गई भारत की सेना पर चीनी सैनिकों की हिंसक झड़प हो गई। पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से हमला किया गया।
इस हमले में भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए। जबकि, 4 जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है। चीन के 43 सैनिकों के भी हताहत होने की खबर आई है, लेकिन चीन ने इसपर फिलहाल चुप्पी साध रखी है। ऐसे में हालातों पर समीक्षा करने के उद्देश्य से PM नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा न्यूज एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी थी कि इस झड़प में चीन के सैनिकों को ज्यादा नुकसान हुआ है।
वहीं, भारतीय सेना ने मंगलवार रात को बयान जारी कर कहा कि संघर्ष वाली जगह पर बुरी तरह घायल होने और शून्य से नीचे के तापमान की वजह से 17 घायल जवान शहीद हो गए, जिससे अब तक संघर्ष में शहीद होने वाले कुल जवानों की संख्या 20 हो गई है। इसके अलावा झड़प में घायल हुए चार सैनिक गंभीर हैं और उनका इलाज चल रहा है।