कैट सी.जी. चैप्टर का अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम पर कार्यशाला हुआ
कैट का अग्नि दुर्घटना को रोकने हेतु एक सराहनीय जनजागरण प्रयास – मयंक श्रीवास्तव
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मिडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर एवं अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम सेमीनार का आयोजन वृन्दवान हॉल सिविल लाईन्स में हुआ।
सर्वप्रथम कैट युवा टीम के प्रदेश अध्यक्ष श्री अवनीत सिंह भाटिया, प्रदेश महामंत्री श्री अमर धिंगानी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विजय पटेल ने मुख्य अतिथि श्री मयंक श्रीवास्तव जी, (आईपीएस) निदेशक अग्निशमन विभाग (छ.ग. शासन), विशिष्ठ अथिति श्री जगमोहन जैन जी, सेवानिवृत्त, चीफ फायर ऑफिसर (बीसएसपी), श्री अरविंद रस्तोगी जी, संयुक्त सचिव (एफएसएआई), बैंक एवं बीमा इंशोरेन्स कम्पनी के अधिकारियों, कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारियों, कैट युवा टीम के पदाधिकारियों, छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इण्ड़स्ट्रीज के पदाधिकारियों, व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं उपस्थित व्यापारीगणो का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन एवं प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर एवं अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम सेमीनार का आयोजन हुआ। उपरोक्त सेमीनार में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम की जानकारी दी गई साथ ही बैंक एवं बीमा इंशोरेन्स कम्पनी के अधिकारियों ने अग्नि दुर्घटना मे हुए नुकसान की बीमा क्लेम संबधी जानकारी दी। कैट सी. जी. चैप्टर ने सेमीनार में अग्नि सुरक्षा उपकरणों का प्रर्दशनी लगाया गया था।
श्री मयंक श्रीवास्तव जी, (आईपीएस) निदेशक अग्निशमन विभाग (छ.ग. शासन) ने कहा कि कैट सी.जी. चैप्टर एवं अग्निशमन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आयोजित अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम सेमीनार, मेरा व्यापार सुरक्षित, मेरा बाजार सुरक्षित, व्यापारियों को अग्नि दुर्घटना को रोकने हेतु एक सराहनीय जनजागरण प्रयास है। अग्निशमन विभाग कैट सी.जी. चैप्टर के इस कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित करती है।
विशिष्ठ अथिति श्री जगमोहन जैन जी, सेवानिवृत्त, चीफ फायर ऑफिसर (बीसएसपी) ने बताया कि आग एक रसायनिक प्रक्रिया है जो त्रिभुज के आधार पर कार्य करती है। ताप, ईधन और आक्सीजन, इनमें से किसी एक के न होने पर आग नहीं जल सकती है। आग की रोकथाम हेतु ये उपाय करे :- आग बुझाने वाली मशीन, निकास मार्ग और निकटतम आग के स्थान का पता करें, आग बुझाने वाली मशीन और इसके संचालन के प्रकार के बारे जानकारी रखें, आग बुझाने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग यानी आग नियत्रंण कक्ष के महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बर याद रखे, आग बुझाने के लिए आग सुरक्षा उपकरणों के आकस्मिक उपयोग के बारें में अग्निशमन विभाग को सूचित करे। कार्य स्थल पर जहां नो स्मोकिंग के संकेत प्रदर्शित है, धूम्रपान न करें।
श्री अरविंद रस्तोगी जी, संयुक्त सचिव (एफएसएआई) ने अग्नि बुझाने का सिद्धान्त के बारे जानकारी दी। उन्होनें कहा कि ईधन को हटाकर आग बुझाना (स्टारवेशन मैथड) ज्वलनशील वस्तुओं को आग के पास से हटाना। आग को ज्वलनशील वस्तुओं के पास से हटाना। जलने वाली वस्तु को छोटे-छोटे टुकड़ो में बांटना। अग्नि बुझाने का सिद्धान्त ताप को कम करके आग बुझाना (कूलिंगमैथड) पानी की धार अथवा फुहार के ज्वलनशीलपदार्थ के सम्पर्क में आने पर पानी पदार्थं पानी पदार्थ का ताप सोख लेता है और धीरे-धीरे पदार्थ ठंडा होकर बुझ जाता है। पानी के सम्पर्क में आने पर आग वाष्प में परिवर्तित होकर वातावरण में फैलती है और पदार्थ का आक्सीजन से सम्पर्क कट जाता है। इससे भी आग बुझ जाती है। अग्नि बुझाने का सिद्धान्त आक्सीजन कम करके आग बुझाना (स्मोदरिंग मैथड) आग के चारो ओर बालू, हवा, मिट्टी, कीचड़, कम्बल आदि का आवरणबनाकर। भवन में लगी आग के लिए सभी दरवाजे-खिड़कियां, रौशनदान आदि बन्द करके। जलती हुई वस्तु के चारो ओर झागबनाकर। आग पर ड्राई पाउडर छिड़क कर। आग पर निष्क्रिय गैस को छोड ़कर आक्सीजन की पहुंच कम की जा सकती है।
कार्यक्रम के अंत में कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री श्री भरत जैन ने सेमीनार में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
उपरोक्त सेमीनार में कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी, कैट युवा टीम के पदाधिकारी, छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इण्ड़स्ट्रीज के पदाधिकारी, व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थ्ति रहे :- मगेलाल मालू, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, विजय गोयल, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, संजय जादवानी, जय नानवानी, सूरज उपाध्याय, नरेश कुमार पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, दिलीप इसरानी, जयराम कुकरेजा, जितेन्द्र गोलछा, राकेश अग्रवाल, भगवान दास अग्रवाल, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, उत्तम गोलछा, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, भरत बजाज, श्रीमति मधु अरोरा, श्रीमति पिंकी अग्रवाल, अवनीत सिंह, अमर धिंगानी, विजय पटेल, दीपक विधानी, विक्रांत राठौर, पार्थ केवलानी, भूपेन्द्रर सिंह खालसा, परविंदर सिंह, रमेश खोडियार, मनीष टिकरिहा, हरसुख पटेल, मोहित अठवानी, सुरेश वासवानी, सोपान अग्रवाल, संदीप सोनी, दीपेश लालका, धीरज पटेल, सुनील पटेल, जय जयसवाल, संदीप गुप्ता, रौनक पटेल, विदित राठी, आशीष माहेश्वरी, रूपेश कुमार पटेल, राहुल केवलानी, अभिषेक चौधरी, प्रकाश माखीजा, जुगल किशोर प्रजापति, सुशील कुमार लालवानी, राकेश लालवानी, नरेश माखीजा, परमानन्द जैन, दर्शन निहाल, अमर दास खटट्र, दिनेश साहू एवं अन्य व्यापारीगण आदि।
धन्यवाद
सुरिन्द्रर सिंह
प्रदेश महामंत्री
7000147979