शराब दुकान हटाए जाने पर संसदीय सचिव का किया अभिनंदन
शराब दुकान हटाने की पहल पर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने की खुशी जाहिर
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुंद। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज नगर इकाई महासमुन्द ने दलदली रोड स्थित शराब दुकान को हटाए जाने पर खुशी जाहिर की है। समाज के पदाधिकारियों ने शराब दुकान हटाए जाने की पहल करने पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का अभिनंदन करते हुए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि शराब दुकान हटने से वार्डवासियों ने राहत की सांस ली है।
आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज नगर इकाई महासमुन्द के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि दलदली रोड स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की जा रही थी। जिसे आपने गंभीरता से लेते हुए शराब दुकान हटाने की पहल की। जिससे वार्डवासियों में खुशी है। इस पहल पर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष उत्तम कुमार वर्मा, श्रीराम दयाल वर्मा, चोवाराम वर्मा, भूषण वर्मा, शांतनु वर्मा, ललित वर्मा, प्रदीप वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, राजेंद्र वर्मा, कमला वर्मा, किरण वर्मा, सुनीता वर्मा, नंदकुमारी वर्मा, सरला वर्मा, ऋषि वर्मा, पूर्णिमा वर्मा, सुमन बधमार, चंद्रकला, संगीता, सुमंत, कुसूम, बलदाउ वर्मा, नरेश, नेमीचंद वर्मा, अश्वनी वर्मा, भेखलाल वर्मा, मोती वर्मा, डीपी वर्मा, जयकांत वर्मा आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का अभिनंदन करते हुए आभार जताया है।