अब छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती, इन इलाकों में महसूस किए गए झटके

 रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शाम लगभग 7.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि जगदलपुर से 125 कि.मी. उत्तर पूर्व (ENE) पर आज शाम 7:46 बजे 3.6 रिक्टर की तीव्रता वाला भूकंप आया। इस खबर की पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है।

An earthquake of 3.6 on the Richter scale occurred 125 km east north east (ENE) of Jagdalpur in Chhattisgarh at 7:46 pm today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/63zqZLq2kJ

— ANI (@ANI) June 22, 2020

बता दें कि इससे पहले मिजोरम, आसपास के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों और म्यांमार की सीमा से लगे इलाकों में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.5 की तीव्रता के हल्के और 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पुलिस के अनुसार, फिलहाल किसी के हताहात होने की खबर नहीं है। हालांकि, कई घरों, इमारतों, चर्च और कम्युनिटी हॉल में भूकंप के झटकों के कारण दरारें पड़ गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds