अरपा महोत्सव में स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित की गई विकास की झलक
गौरेला पेंड्रा मरवाही 10 फरवरी 2023
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की स्थापना दिवस के अवसर पर आज मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड पेंड्रा में अरपा महोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। बच्चों की प्रस्तुति से दर्शक आत्मा विभोर हुए और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।
समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल में विकास की झलक देखने को मिली। विभागों के स्टॉल में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, घाघरा जलाशय, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी विद्यालयों के साथ ही कबाड़ से जुगाड़, किचन गार्डन, स्पोर्ट्स फॉर डेवलपमेंट, मोर भारत स्काउट एंड गाइड का प्रदर्शनी लगाया गया है। इसी तरह वन विभाग से संबद्ध विविध सुविधा मूल्य संवर्धन केंद्र दानीकुंडी द्वारा तैयार ट्राइबल डिलाईट आइसक्रीम, ढेकी चावल, मुनगा पाउडर आदि का प्रदर्शनी लोगों को आकर्षित किया। जल संसाधन विभाग द्वारा एनीकट हाइड्रो मैकेनिकल पंप उदवहन एवं माइक्रो सिंचाई योजना के बारे में दिखाया गया है। परिवहन विभाग के स्टॉल में ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस बनवाने लोगों की लंबी लाइन लगी रही। इसके साथ ही परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग द्वारा चेकअप, दवा वितरण और आयुष्मान कार्ड बनाया गया। समारोह स्थल पर लोगों के मनोरंजन के लिए खेल-खिलौने, झूला एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के भी स्टॉल लगाए गए थे।