केरल में ट्रांसजेंडर जोड़ी ज़िया और ज़हद आठ फ़रबरी को बच्चे के माता-पिता बने
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH केरल में ट्रांसजेंडर जोड़ी ज़िया और ज़हद आठ फ़रबरी को बच्चे के माता-पिता बन गए हैं. ये बच्चा डॉक्टरों की बताई तारीख़ से एक महीना पहले हुआ है.
ज़िया ने बताया, “ज़हद और बेबी दोनों स्वस्थ हैं.”
ज़िया ने बच्चे का जेंडर बताने से मना कर दिया.
इससे पहले ज़िया को डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी 23 वर्षीय पार्टनर ज़हद नौ फ़रवरी को बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
ज़िया ने बताया, “ट्रांसजेंडर समुदाय बहुत ख़ुश है. हालांकि ट्रांसजेंडर समुदाय में और बाहर के भी कुछ ऐसे लोग हैं जो रूढ़ियों पर भरोसा रखते हैं. वे समझते हैं कि समलैंगिक लोग बच्चा नहीं रख सकते. लेकिन इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता.”
ज़िया लड़के के रूप में पैदा हुईं और ‘मां’ कहलाना चुना, जबकि ज़हद बचपन से लड़की हैं और उनकी इच्छा पुरुष बनने की थी.दोनों की तीन साल पहले कोझिकोड़ में मुलाक़ात हुई. हालांकि इससे बहुत पहले ज़िया ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवा लिया था और उधर ज़हद ने भी ब्रेस्ट हटाने की सर्जरी करवाई थी.
बेंगलुरु के एस्टर सीएमआई हास्पिटल में सेक्स चेंज के मामले देखने वाले एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. महेश डीएम ने कहा की “एक बार प्रेग्नेंसी का दौर ख़त्म हो जाए तो वे सेक्स हार्मोन थेरेपी को फिर से शुरू कर सकते हैं और अपनी इच्छाएं पूरी कर सकते हैं. जबतक अंडाशय और गर्भाशय हटाया नहीं जाता तो 40 साल की उम्र तक कोई समस्या नहीं आती है.”
डॉ. महेश, एक महिला के सेक्स चेंज के मामले में शामिल रहे हैं. पायलट बनने की इच्छा रखने वाले एडम हैरी ने औरत से मर्द बनने के लिए सेक्स चेंज कराया था.
उन्होंने बताया, “मैंने भी हार्मोन थेरेपी रोक दी थी और कुछ समय बाद इसे फिर से शुरू किया.”
ज़िया और ज़हद को बताया गया है कि सेक्स चेंज की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक बार अपने सर्टिफ़िकेट पर नया जेंडर दर्ज हो गया तो वो लोग क़ानूनी तौर शादी कर सकते हैं.
ज़िया ने एक बार फिर हंसते हुए कहा, “अभी तक ट्रांसजेंडर समुदाय में कोई भी खुद को बायलॉजिकल पैरेंट नहीं कहता है.” ज़िया के अनुसार, “मैं एक रुढ़िवादी मुसलमान परिवार से हूं, जिन्होंने मुझे शास्त्रीय नृत्य सीखने की इजाज़त कभी नहीं दी. वो यहां तक पुराने ख़्याल के थे कि उन्होंने मेरे बाल काट दिए ताकि मैं डांस न कर पाऊं. एक यूथ फ़ेस्टिवल था जिसमें मैं शामिल होने गई थी, वहां से फिर कभी घर नहीं लौटी.”ज़िया एक ट्रांसजेंडर कम्युनिटी सेंटर में डांस सीखने गईं जहां लड़कियों को डांस सिखाया जाता था.