कोरोना पॉजिटिव माता-पिता ने कराई बेटे की ऑनलाइन शादी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :कोरोना संक्रमण के फैलने के डर से नेरुल (नवी मुंबई) में रहने वाली हर्षिता ने चेंबूर (मुम्बई) में ही रहने वाले मोहित से ऑनलाइन माध्यम से शादी की। इस शादी में 400 गेस्ट ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। इस शादी की सभी रस्में उदयपुर से ऑनलाइन पूरी की गईं।
दरअसल, एक दिन पहले ही दूल्हे के माता-पिता को कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला, जिसके बाद वर-वधू पक्ष के सामने शादी को टालने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। प्रशासन ने इस शादी के लिए अनुमति नहीं दी थी लेकिन कोरोना पीड़ित वर के माता-पिता ने शादी तय तारीख पर ही करने का सुझाव दिया। इस उलझन से निकलने के लिए पेशे से डॉक्टर वधू के पिता ने ऑनलाइन माध्यम से शादी करवाने का इंतजाम किया।
इस परिवार के रिश्तेदार सलील लोधी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि इस कठिन घड़ी में परिवार ने शादी को ऑनलाइन तरीके से करने पर सहमति जताई। उन्होंने बताया कि शादी के लिए 40 लोगों के लिए मुंबई में हॉल बुक किया गया था लेकिन दूल्हे के माता-पिता के कोरोना संक्रमित होने के बाद दोनों परिवार वालों ने ऑनलाइन माध्यम से शादी का मन बनाया। सलील लोधी ने बताया कि शादी पूरे राजस्थानी परंपरा के अनुसार संपन्न हुई।
ऑनलाइन शादी करवाने वाले उदयपुर के पंडित दिनेश शास्त्री बताते हैं कि पहले के जमाने में भी जब लोग अपरिहार्य कारणों के कारण विवाह में शामिल नहीं हो पाते थे, तो दूल्हे के प्रतीक स्वरूप खड़ग, तलवार या छड़ी को भिजवाया जाता था जिसके साथ दुल्हन सात फेरे लेती थी। सदियों पुरानी इस मान्य परंपरा को इंटरनेट युग में कोठारी परिवार व सिंघवी परिवार ने फिर से पुनर्जीवित किया और ऑनलाइन माध्यम से रीति रिवाज पूरे किए गए।