पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ़ अल्वी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताते कहा और बिगड़ सकती है मुल्क की हालत
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ़ अल्वी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई है और कहा है कि अगर राजनीतिक दलों समेत सभी पक्षों ने मतभेदों को नजरअंदाज़ कर चर्चा शुरू नहीं किया, तो आर्थिक स्थिति और बिगड़ सकती है.
उन्होंने कहा कि देश में राजनीतिक तापमान को कम करना बहुत ज़रूरी है. राष्ट्रपति अल्वी ने सभी पक्षों के बीच संवाद की पेशकश भी की.राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बताया कि इमरान ख़ान ने वर्तमान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के नाम पर संतोष व्यक्त किया था. राष्ट्रपति ने सेनाध्यक्ष की नियुक्ति से पहले इमरान ख़ान से सलाह-मशविरा किया था.
बीबीसी उर्दू को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के साथ बातचीत को लेकर टालमटोल कर रही है.
उनके मुताबिक़ पिछले एक महीने के दौरान तहरीक-ए-इंसाफ़ और गठबंधन सरकार के बीच कोई संवाद नहीं हुआ है और बातचीत के उनके अनुरोध का कोई जवाब नहीं मिला है.बातचीत के दौरान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सत्ताधारी गठबंधन और पीटीआई के बीच बातचीत की पेशकश की.उन्होंने कहा- मैं इमरान ख़ान की बात नहीं कर रहा हूँ, मैं कह रहा हूँ कि कम से कम राजनीतिक दल आपस में बातचीत कर लें, उसके बाद पार्टियों के बड़े लोग भी मिल सकते हैं.