सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
बैठक के तुरंत बाद मंत्री महोदय ने अधिकारियों को लेकर केंद्री धान खरीदी का किया औचक निरीक्षण
Raipur chhattisgarh VISHESH आज दिनांक 21.11.2024 को सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप द्वारा मंत्रालय नवा रायपुर में अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में सहकारिता, मछली पालन, पशुपालन, वनोपज विभाग के अधिकारीगण की उपस्थित रहे। बैठक में धान खरीदी एवं केंद्रीय सहकारिता तथा राज्य के महत्वाकांक्षी योजनाऐं “सहकार से समृद्धि”पर किए गए कार्यवाही की समीक्षा किया गया।
मंत्रालय में समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के पहल पर किसानों को राशि आहरण में सुविधा हो , लिए इसके समितियों में 2058 माइक्रो एटीएम लगाया गया है। इस माइक्रो एटीएम से किसान 10000 रुपए तक की राशि निकाल सकते है। पैक्स सोसाइटियों में किसानों द्वारा माइक्रो एटीएम की समितिवार ट्रांजेक्शन तथा ग्रेडिंग किए जाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा में पाया गया कि सहकारी क्षेत्र में विश्व में सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 617 गोदाम का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ में 9 पैक्स सोसाइटियों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ में पैक्स के 1965 कामन सर्विस सेंटर पंजीकृत किया गया है। कामन सर्विस सेंटर द्वारा अब तक 01करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन किया जा चुका है। बैठक में मंत्री महोदय द्वारा एनसीसीएफ पोर्टल में राज्य के सभी पैक्स का पंजीयन करने वाला छत्तीसगढ़ राज्य बनने पर सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई दिए। बैठक में छत्तीसगढ़ में चार नवीन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक स्थापना की प्रगति की समीक्षा की गई है। समीक्षा में पाया गया कि मंत्री महोदय ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का महाअभियान 14 नवम्बर से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के 27.68 लाख पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा 2739 उपार्जन केंद्रों बनाए गए है। किसानों से 14 नवम्बर से अब तक चार दिन में 4.18 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हुई है। अब तक 90000 किसानों को
621 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। आज दिनांक 21.11.2024 के लिए 20829 टोकन जारी किया गया है, जिसमें लगभग 1.02 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हेतु जारी किए गए। पैक्स समितियों द्वारा 10 हजार से अधिक रुपे क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया है एवं शेष सभी किसानों को रुपे कार्ड वितरण के लिए आगामी 03 माह में विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया गया। धान खरीदी की समीक्षा करते हुए मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि उपार्जन केंद्रों में किसानों के लिए बैठने, पानी तथा बरदाना आदि की व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। किसानों को धान विक्रय करने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। किसानों को धान खरीदी केंद्रों में माइक्रो एटीएम से भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित किया जावे। पैक्स कम्प्यूटराजेशन योजनांतर्गत सभी समिति गो- लाईव स्टेज पर पहुंच गई है। इस पर मंत्री महोदय द्वारा सभी को बधाई दिया गया।
बैठक उपरांत ही सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को लेकर केंद्री उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री श्री कश्यप द्वारा धान बेचने आए किसानों से व्यवस्थाओं व सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। मंत्री द्वारा इलेक्ट्रॉनिक तौल, नमी मापक यंत्र एवं बायोमेट्रिक का निरीक्षण किया गया।केंद्री उपार्जन केंद्र में आए किसान श्री योगेश्वर, श्री झालीराम, श्री जगदीश,श्री ओंकार साहू, श्री रितेश द्वारा मंत्री महोदय के समक्ष माइक्रो एटीएम से राशि निकला गया। माइक्रो एटीएम की इस व्यवस्था से किसानो को काफी सुविधा मिली है। इस अवसर पर मंत्री महोदय द्वारा केंद्री के किसान – श्री लक्ष्मीनाथ साहू, श्री बिसहत, श्री गोपेश्वर साहू को रुपे केसीसी कार्ड वितरित किया गया। केंद्री उपार्जन केंद्र में अब तक 166 किसानों से 6159 क्विटल धान की खरीदी हुई है। जिसके लिए किसानों को 92.49लाख का भुगतान किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप ने अधिकारियों से कहा कि खरीदी केंद्र से समय सीमा में धान का उठाव किया जावे तथा उठाव सतत रूप से किया जावे। उपार्जन केंद्रों में धान जमाव की स्थिति नहीं होना चाहिए। केंद्री धान खरीदी में सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप का स्वागत अभनपुर विधायक श्री इंद्र कुमार साहू तथा केंद्री समिति के अध्यक्ष श्री नेतराम साहू द्वारा किया गया।
बैठक में आयुक्त सहकारिता व पंजीयक श्री कुलदीप शर्मा, वनोपज के प्रबंध संचालक श्री अनिल साहू ,अपर पंजीयक श्री एच के नागदेव, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे, संयुक्त आयुक्त सहकारिता संदीप गुप्ता, महाप्रबंधक अपेक्स बैंक व उपयुक्त सहकारिता श्री युगल वर्मा, ओएसडी अपेक्स बैंक श्री अविनाश श्रीवास्तव तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।