मुख्यमंत्री श्री बघेल से भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने की मुलाकात
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर, 4 जनवरी 2023, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री से भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विकास गतिविधियों कें संबंध में चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को इस माह की 27 तारीख को आयोजित होने वाले गोंडवाना समाज के वार्षिक सम्मेलन और बूढ़ादेव स्थापना कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का निमंत्रण स्वीकार करते हुए उन्हें इसके लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री काशीराम दर्रो, श्री तिलक दर्रो, श्री सुनाराम तेता, श्री मानसाय यादव, श्री कृष्णा पोटाई सहित अनेक नागरिकगण उपस्थित थे।