विधायक कुलदीप जुनेजा और अरुण वोरा ने जरूरतमंद को किया कम्बल वितरित

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH धर्म और मानवता की रक्षा के सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी चार साहिबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह, व फतेह सिंह और माता गुर्जर कौर के बलिदान दिवस के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ सिख संगठन के तत्वाधान में रायपुर उत्तर विधायक और छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा एवं दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया। ठण्ड के समय में सड़कों पर सोने वाले तथा जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए आज उन्हें विधायक कुलदीप जुनेजा के देवेन्द्र नगर स्थित कार्यालय में कम्बल वितरित किया गया।

इस अवसर पर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कहा कि देश, धर्म और मानवता के लिए बलिदान देने वाले साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी जी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह दिन अत्याचार व अधर्म के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। सिखों ने जब-जब धर्म और मानवता पर आंच आई है उन्होंने हमेशा उसका डटकर सामना किया और कभी भी भारत की अस्मिता को झुकने नहीं दिया। मुझे गर्व है कि मैं उसी दशमेश पिता का वंशज हूँ।इस अवसर पर दुर्ग विधायक एवम छत्तीसगढ वेयर हाउस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा,ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी,सुरेश कुमार, छत्तीशगढ सिक्ख संगठन के सदस्य दलजीत चावला,हरपाल भामरा, लवली अरोरा, रंजीत सिंह, आतम सिंह,अरुण ठाकुर,कमल ग्रीतलहरे ,विजय सिक्का सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *