अमेरिका में कोरोना से 1.34 लाख लोगों की मौत के बाद अब ट्रंप ने भी पहना मास्क, शुक्रवार को सामने आए थे करीब 70 हजार पॉजिटिव केस

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : न्यूयॉर्क ,दुनिया में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा अमेरिका को प्रभावित किया है। कोरोना से यहां 1.34 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के बढ़ते आंकड़ों के बाद प्रेसीडेंट ट्रंप ने भी अब मास्क लगाना शुरू कर दिया है। अमेरिका में बढ़ते मामलों के बाद भी ट्रंप फेस मास्क लगाने से इनकार करते रहे हैं। ट्रंप ने मास्क पहनने को लेकर मीडियाकर्मियों से कहा, ”जब आप हॉस्पिटल में होते हैं, खासकर तब जब आप ऐसे लोगों से बात कर रहे हैं जो ऑपरेशन टेबल से आए हैं, तो मास्क पहनना अच्छा है। मैंने कभी मास्क का विरोध नहीं किया है, लेकिन मेरा मानना है कि सही समय और स्थान पर इसका प्रयोग करना चाहिए।”

अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है। शुक्रवार को अमेरिका में करीब 69 हजार केस सामने आए। अभी तक 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1.34 लाख लोग जान गंवा चुके हैं। ट्रंप आखिरकर शनिवार को पहली बार नाक और मुंह ढंके नजर आए। घायल सैनिकों को देखेने के लिए वॉल्टर रीड पहुंचे ट्रंक ने काले कलर का मास्क लगाया था। इससे पहले प्रेस कांन्फ्रेंस, कोरोना वायरस टास्क फोर्स अपडेट, रैली और जनसभाओं में, ट्रंप कभी मास्क पहने नजर नहीं आए। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने काफी लॉबिंग के बाद यह फैसला किया है। कई विशेषज्ञों ने राष्ट्रपति को सलाह दी कि उनके मास्क पहनने से उनके समर्थक भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *