कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, गोधन न्याय योजना पर हुई चर्चा
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, सीएम निवास में घंटों तक चली कांग्रेस विधायक दल की बैठक अब खत्म हो गई है. इस बैठक में गोधन न्याय योजना पर विस्तार से चर्चा किया गया है. कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा ने भी गोधन के बारे में जानकारी दिया. इसके अलावा ये भी चर्चा हुई कि जिन विधायकों को संसदीय सचिव और निगम मंडल में जगह न मिल पाए उन्हें भी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी l
बता दे की कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि गोधन न्याय योजना पर चर्चा किया गया है, इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इसके साथ ही विधायक निधि की राशि अब गौठान के लिए भी खर्च कर सकेंगे।मुख्यमंत्री ने उन विधायकों को भी आश्वसन दिया है, जो कि संसदीय सचिव नहीं बन पाए हैं और निगम मंडल में जिसको जगह नहीं मिलेगी उन विधायकों को भी बड़ी जिम्मेदारी सौपी जाएगी।बताया जा रहा है की इस बैठक में निगम-मंडल को लेकर चर्चा की गई है. कयास ये लगाए जा रहे है कि अब निगम मंडल के अध्यक्षों की सूची जल्द ही जारी की जा सकती है।