निगम मंडल में 04 विधायकों को जगह मिली , SC-ST प्राधिकरण में 06 शामिल
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : निगम मंडल में 04 विधायकों को जगह मिली , SC-ST प्राधिकरण में 06 शामिल किये गए
सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा जी को छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्य किया गया
देवेंद्र वर्मा जी को वन विकास निगम का अध्यक्ष
चन्दन कश्यप को हस्तशिल्प निगम बोर्ड का अध्यक्ष
अरुण वोरा जी को वेयर हाउसिंग बोर्ड का अध्यक्ष
राज्य सरकार द्वारा कुछ ही देर में 32 निगम-मंडल, प्राधिकरण की पहली सूची जारी की जाएगी। सूत्रों के अनुसार निगम-मंडल में चार विधायकों को जगह मिली है। जिनमें विधायक अरुण वोरा, देवेंद्र बहादुर, चंदन कश्यप, कुलदीप जुनेजा का नाम शामिल हैं।वहीं SC-obc प्राधिकरण में छह विधायकों को शामिल किया गया है, सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि निगम मण्डल की संभावित सूची में obc प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू को बनाया गया है। जबकि obc प्राधिकरण उपाध्यक्ष रामकुमार यादव और प्रकाश नायक बने हैं।