भारत को बनाएंगे 2G मुक्त — अंबानी बोले , Google और Jio ने मिलाया हाथ
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : नई दिल्ली , रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 43वीं एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने 2जी मुक्त का एलान किया है। वहीं मुकेश अंबानी ने आज गूगल से हाथ मिलाने के बाद कई अहम ऐलान किए l मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में जल्द 5जी लॉन्च की जा सकती है। अगर संभव हुआ तो अगले साल निश्चत ही 5जी भारतीय स्मार्टफोन में होगा। इसके लिए Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे। जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो, गूगल के साथ सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है।मालूम होगा कि हाल ही में गूगल ने भारत में डिजिटल इंडिया के लिए 75,000 करोड़ निवेश करने का ऐलान किया है।
सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अलावा रिलायंस एजीएम में जियो ग्लास का भी एलान हुआ है जो कि एक मिक्स्ड रियलिटी ग्लास है। जियो ग्लास एक स्मार्ट ग्लास है जिसमें इंटरनेट, स्पीकर और माइक दोनों का सपोर्ट दिया गया है। जियो ग्लासे आप कॉलिंग भी कर सकेंगे।Google CEO सुंदर पिचाई ने कहा हर किसी के पास इंटरनेट होना चाहिए। भारत में उन करोड़ों लोगों की पहुँच बढ़ाने के लिए Reliance Jio के साथ साझेदारी करने पर गर्व करें, जो Google For India डिजिटलीकरण कोष से हमारे $ 4.5B के 1 निवेश के साथ एक स्मार्टफोन का मालिक नहीं है।
हुए ये बड़े ऐलान
ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने नए जियो टीवी प्लस का डिमॉन्स्ट्रेशन दिया। जियो टीवी प्लस नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और अन्य ओटीटी प्लैटफॉर्म को एक ऐप पर ले आएगा। इसके अलावा, यह वॉयस सर्च से भी लैस होगा।रिलायंस जियो एंट्री लेवल 5जी स्मार्टफोन लेकर आएगी। इसके अलावा गूगल के साथ मिलकर रिलायंस एक एंड्रॉयड बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करेगी। इसका मकसद हर भारतीय के हाथ में सस्ता स्मार्टफोन देना है।
About Post Author
Manpreet singh
More Stories
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जलवारा-नई कटनी स्टेशनों के बीच फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
Raipur chhattisgarh VISHESH दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जलवारा-नई कटनी स्टेशनों के बीच फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के...
भारतीय रेलवे द्वारा पृथ्वी के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम को सुगम बनाना
महाकुंभ 2025 18 फरवरी 2025 परिचयRaipur chhattisgarh VISHESH प्रयागराज में महाकुंभ 2025 पहले ही 53 करोड़ पवित्र स्नान (स्नान) का...
श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आज दुर्ग- गोंदिया – भंडारा रोड रेल खंड का निरीक्षण किया गया
बिलासपुर - 18 फरवरी 2025 Raipur chhattisgarh VISHESH दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने आज दिनांक 18 फरवरी...
भारत की कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) क्षेत्र की सफलता : किफायती नवाचार के साथ भविष्य को सशक्त बनाना
Raipur chhattisgarh VISHESH भारत कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) में एक परिवर्तनकारी क्रांति देख रहा है, और इस बदलाव के केंद्र में...
एमईएआई हैदराबाद चैप्टर द्वारा आयोजित माइनिंग द मिनरल्स: वे फॉरवर्ड टुवर्ड्स आत्मनिर्भर विकसित भारत 2047 पर राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन
Raipur chhattisgarh VISHESH हैदराबाद, 15 फरवरी, 2025: माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएआई), हैदराबाद चैप्टर ने माइनिंग द मिनरल्स : वे...
परिचालनिक कारणो से सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी
बिलासपुर – 18 फरवरी' 2025 परिचालनिक कारणो से गाड़ी संख्या 15160 / 15159 दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द...