अब बिलासपुर जिले में भी शाम 7 बजे तक दुकान और प्रतिष्ठान होंगे बंद, बिना मास्क के नहीं दिया जायेगा सामान
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : बिलासपुर , कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने बढ़ते कोरोना मामले को लेकर जिले के व्यापारी संघ की बैठक मंथन सभा कक्ष में ली। बैठक में 35 संघों के अध्यक्ष शामिल हुए।कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए व्यापारियों ने आम सहमति से अपनी दुकानें एवं प्रतिष्ठान शाम 7 बजे तक बंद करने का स्वंय ही निर्णय लिया।
व्यापारियों ने बिना मास्क के सामान नहीं देने पर भी सहमति जताई।कलेक्टर ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करने का निर्देश दिया।बैठक के पश्चात् कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आम नागरिकों को जागरूक करने जिला प्रशासन ने आज शहर में फ्लैग मार्च किया
कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रंशात अग्रवाल , नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय, एवं एस.डी.एम. देवेन्द्र पटेल के साथ प्रशासनिक एवं पुलिस अमले ने शहर के विभिन्न चैक से गुजरते हुए सभी से मास्क लगाने, सार्वजनिक दूरी का पालन करने, अकारण सार्वजनिक स्थलों पर न घूमने की हिदायत दी।