IAS अफसरो की नवीन पदस्थापना,अवनीश शरण को CEO,राज्य कौशल विकास अभिकरण का एडिशनल चार्ज
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर , राज्य शासन ने शुक्रवार को आईएएस अफसरों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं।जारी आदेश के अनुसार अवनीश कुमार शरण (2009) संचालक तकनीकी शिक्षा ,रोजगार और प्रशिक्षण को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य कौशल विकास अभिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वही नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर (2011) संचालक कृषि तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट
नीलेश महादेव क्षीर सागर द्वारा उक्त कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से एलेक्स पॉल मेनन (2006) विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन रायपुर एवं श्रम आयुक्त के प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे.