भूपेश बघेल ने ली बैठक, आवश्यक होने पर लगेगा लॉक डाउन, कम से कम तीन दिन पहले दी जाएगी सूचना

Read Time:2 Minute, 12 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शनिवार शाम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति, रोकथाम और बचाव के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री बघेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने, टेक्निशियन, एएनएम आदि रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आवश्यक होने पर जिला कलेक्टरों को अपने जिले में कम से कम तीन दिन की पूर्व सूचना देकर लॉक डाउन लगाने के लिए अधिकृत किया है। यह लॉक डाउन कम से कम सात दिनों का होगा। इस दौरान दैनिक जरूरत की वस्तुएं की सुचारू आपूर्ति और आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। रायपुर के बिरगांव क्षेत्र में शतप्रतिशत टेस्टिंग के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए गए है।बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, वनमंत्री मो.अकबर, कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %