छत्तीसगढ़ में आज अभी तक 183 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं —— प्रदेश में कोरोना का कहर जारी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : शनिवार को अभी तक 183 नए केस सामने आए है। इसमें कांकेर से 43, बिलासपुर से 62, बीजापुर और दुर्ग से 14-14, रायपुर से 13, जांजगीर से 10, बस्तर से 11, नारायणपुर से 7, कोरिया से 6 और सुकमा से 4 नए मामले सामने आए है।
बिलासपुर में आज 62 नए पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें शहर में 6 पुरुष व 4 महिला समेत 10 मरीज, बिल्हा क्षेत्र से 13 और सबसे ज्यादा मस्तूरी क्षेत्र से 39 मरीज शामिल हैं। इन मरीजों में 1 व 7 साल के बच्चे से लेकर 65-70 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं।बिलासपुर में मिले 10 नए मरीजों में जूनी लाइन, सरकंडा के देवनंदन नगर सहित शहर के अन्य इलाकों के लोग शामिल हैं।
इनके अलावा प्रदेश में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है।साथ ही 3512 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।खबर की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। अभी आकड़ों के बढ़ने की संभावना है।