सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रिनी सेन ने फिल्म सुट्टाबाजी से बॉलीवुड में रखा कदम
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : मुंबई, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कई कलाकारों के बच्चें कदम रख रहे हैं। इस लिस्ट में अब सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रिनी सेन का नाम भी जुडऩे जा रहे है, जो बहुत ही जल्द सुट्टाबाजी नाम की फिल्म में नजर आएंगी।
कुछ दिनों पहले ही रिनी सेन 21 साल की हुई हैं और अब वो बॉलीवुड में अपना कॅरिअर बनाने की प्लानिंग कर रही हैं। रिपोट्र्स की मानें तो रिनी सेन ने अपनी अपकमिंग फिल्म सुट्टाबाजी की शूटिंग शुरू कर दी है। शूटिंग की कुछ फोटो सामने आई हैं।
फिल्म सुट्टाबाजी की कहानी लॉकडाउन के पीरियड में घर पर लॉक हुई मां-बेटी की है, जिनकी आदतें एकदम अलग-अलग हैं। अब लॉकडाउन के दौरान मां-बेटी की ये जोड़ी क्या-क्या गुल खिलाती है, यह हमें फिल्म में जानने को मिलेगा।
फिल्म सुट्टाबाजी में महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा की जाएगी क्योंकि इसमें रिनी एक जिद्दी बेटी का किरदार निभाती दिखेंगी। फिल्म में राहुल बोहरा और कोमल छाबडिय़ा, रिनी सेन के माता-पिता के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कबीर खुराना कर रहे हैं, जिनकी यह पहली फिल्म है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिनी, राहुल और कोमल की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे सेट पर क्लिक किया गया है। इस तस्वीर में तीनों ही कलाकार काफी खुश नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि रिनी सेन की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी रिनी सेन के एक्टिंग डेब्यू को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। रिनी को सुष्मिता सेन ने 2000 में गोद लिया था।