छत्तीसगढ़ में अब होम क्वारनटीन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना-मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए भी जारी हुआ आदेश
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर,छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य में फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है, यह नियम होम क्वारनटीन पर रहने वालों पर भी लागू होगा, राज्य सरकार ने बाकायदा इसके लिए जुर्माने की राशि भी तय कर दी है,
इसके अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर ₹100 का जुर्माना, वहीं सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर ₹100 का जुर्माना, फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर ₹200 का जुर्माना और होम क्वारनटीन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर ₹1000 के जुर्माने का प्रावधान राज्य सरकार द्वारा रखा गया है, इस बाबत राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिया है, वहीँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इन नियमों को अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है |