आज हरैली के पर्व पर भूतपूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, मुख्यमंत्री बघेल एवं छत्तीसगढ़ विषेश के सम्पादक ने देश वासियों को बधाइ दी, और इसी के साथ आज शुरू हो रही गोधन न्याय योजना.. 2 रुपये किलो गोबर खरीदेगी सरकार..सीएम बघेल करेंगे शुरूआत

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर  , छत्तीसगढ़ का पारंपरिक हरेली पर्व आज हैl आज के इस अवसर पर भूतपूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, मुख्यमंत्री बघेल एवं छत्तीसगढ़ विषेश के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने प्रदेश वासियों को बधाइ दी,  और आज ही के दिन से से प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का प्रदेश व्यापी शुभारंभ होने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 जुलाई को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास में हरेली पूजा के साथ गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 11 बजे रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के आदर्श गौठान बैहार में तथा इसके बाद दुर्ग जिले के पाटन में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। राज्य के सभी जिलों में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां मंत्रीगण, संसदीय सचिव, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

इस योजना के तहत किसानों एवं पशुपालकों से दो रूपए किलो की दर से गोबर की खरीदी की जाएगी, जिसके जरिए गौठानों में बड़े पैमाने पर वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण एवं अन्य उत्पाद तैयार किए जाएंगे। इससे गांव में लोगों को रोजगार एवं आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश में प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों के 2408 और शहरी क्षेत्रों के 377 गौठानों में गोबर की खरीदी प्रारंभ की जाएगी। चरणबद्व रूप से सभी 11 हजार 630 ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण पूरा होने इस योजना के तहत वहां भी गोबर खरीदी की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *