रायपुर मे एक कमरे से 04 लड़कियों सहित 05 लड़के जन्मदिन मनाते हिरासत में
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : खम्हारडीह इलाके में पुलिस ने 4 गर्ल्स और 5 बॉयज समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया है। ये सभी लॉकडाउन के दौरान जन्मदिन सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे थे। खबरों के अनुसार, मामला खम्हारडीह थाना इलाके के स्टील सिटी का है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाली एक युवती का 23 जुलाई को जन्मदिन था। युवती के फ्लैट में युवकों को देखकर कॉलोनी के किसी व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 युवतियों और 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए सभी युवाओं के ऊपर पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि सभी युवा एक दूसरे के दोस्त हैं और एक युवती का जन्मदिन था जो जन्मदिन मनाने के लिए सब इकट्ठा हुए थे। पता चला है कि इन सभी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है
इन पकड़े गए युवकों में अजय राउत (29) खम्हारडीह, अभिजीत गुप्ता (24) अवंति विहार, समीर श्रीवास्तव (31) सिविल लाइन, अनमोल शर्मा (24) खम्हारडीह, राजबीर सिंह (28) टाटीबंध हीरापुर का रहने वाला है।मामले में खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने मीडिया को बताया कि, कॉलोनी के लोगों के द्वारा शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।