मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने सादगी से मनाया जन्मदिन, सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का रखा गया विशेष ख्याल
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने आज जेल रोड स्थित अपने शासकीय निवास सतनाम सदन में बड़ी ही सादगी से अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने केक काटकर उपस्थित लोगों से अपने जन्मदिन की खुशियां बांटी। उन्होंने कहा कि इस कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थितियों में सभी लोग राज्य शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। कोरोना की लड़ाई में आवश्यक है कि स्वच्छता बनाए रखें और आपसी दूरी बनाकर कम से कम लोगों के संपर्क में रहें। मंत्री गुरू रूद्रकुमार को शिव सागर महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने उपहार स्वरूप समूह द्वारा तैयार किए गए सूती कपड़े का मास्क भेंट किया।
इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार को छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, पूर्व विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा, नगरपालिक निगम चरोदा के सभापति श्री विजय जैन, नगरपालिका परिषद जामुल की अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी चंद्राकर, नगरपालिक निगम भिलाई-चरोदा के एल्डरमेन सर्वश्री संजय साहू, दिलीप ध्रुव, श्रीमती रानी वर्मा सहित सत समाज के प्रतिनिधियों ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री अविनाश चम्पावत, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री राजेश सिंह राणा सहित विभागीय अधिकारियों एवं मंत्री निवास कार्यालय के ओएसडी श्री कैलाश मढ़रिया, निज सहायक श्री विजय पाटिल और निज सचिव श्री शंकर साहू सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।