हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के घर आया नन्हा मेहमान – दिया बेटे को जन्म
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया है। सपना के पति और हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर इस बात की जानकारी दी।
हालांकि, लाइव के दौरान वीर काफी नाराज नजर आए। उन्होंने सपना के मां बनने के पोस्ट पर आई लोगों की प्रतिक्रियाओं पर जमकर भड़ास निकाली। वीर ने कहा कि वह पिता बन चुके हैं लेकिन इस बात से दुखी हैं कि लोग अब भी बेहद अश्लील और भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं।
जनवरी में की थी शादी
‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने से दुनियाभर में पॉप्युलर हुईं सपना को तमाम लोग बधाइयां दे रहे हैं। बता दें, इसी साल जनवरी में सपना ने कोर्ट मैरेज की थी। अब तमाम लोग यह भी कह रहे हैं कि शादी के बारे में बताया क्यों नहीं गया। इस पर भी वीर साहू ने अपना रिऐक्शन दिया। उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्या ऐतराज है? मुझे इस बात का किसी को सबूत थोड़े देना है कि मेरी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है। मुझे किसी की परवाह नहीं है। मैं जमींदार का खून हूं और खुद्दारी से जीना ही पसंद करता हूं।’
बदमाश बनने को हूं तैयार
वीर ने आगे कहा, ‘मैं आम आदमी हूं और मुझे किसी तरह का प्रचार नहीं चाहिए। ‘सपना को लड़का हो गया’ इस तरह के कॉमेंट करके लोग मजाक उड़ा रहे हैं। अगर किसी की हिम्मत हो तो मुझे कोई कुछ कहकर बताओ। मैं अब तक कलाकार ही था मगर अब बदमाश भी बनने को तैयार हूं।’
वीर ने पूछा- जानकारी नहीं दी तो रिश्ता अवैध हो गया?
वीर ने कहा, ‘सब कह रहे हैं कि शादी कर ली बताया नहीं, बिना शादी के बच्चा कैसे हो गया। मैं पूछ रहा हूं कि मैं किसी को यह क्यों बताऊं? मुझे कुछ नहीं बनना है और मैं आम आदमी बनकर रहना चाहता हूं। जब सपना ने जहर निगला, तब भी सब इसी तरह से मजाक उड़ा रहे थे जबकि मेरे पास उसकी फरेंसिक रिपोर्ट है। जिस रिश्ते के बारे में कोई न बताए तो क्या वह रिश्ता अवैध होता है?’
सपना की मां ने क्या कहा?
सपना चौधरी के मां बनने की खबर की पुष्टि उनकी मां नीलम चौधरी ने भी की। उन्होंने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वह भी नानी बनकर काफी खुश हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस शादी को दुनिया से छिपाकर क्यों रखा गया। नीलम के मुताबिक, शादी के बाद कोई प्रोग्राम इसलिए नहीं किया गया क्योंकि वीर के फूफाजी का निधन हो गया था। यही वजह थी कि सपना की शादी की बात सामने नहीं आ सकी।
डांसर सपना चौधरी के गानों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। अपने डांस के लिए मशहूर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सपना चौधरी मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।
साल की शुरुआत में अफवाहें थीं कि Sapna Choudhary ने अपने लंबे समय के प्रेमी वीर साहू के साथ सगाई कर ली है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सपना चार साल से हरियाणवी गायक वीर साहू को डेट कर रही हैं। वीर हरियाणा के एक प्रसिद्ध कलाकार हैं जो कई हरियाणवी और पंजाबी गीतों में दिखाई दे चुके हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि सपना चौधरी मां बन गई हैं। 4 अक्टूबर को उन्होंने निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। वह फिलहाल अपने घर पर हैं।
सपना चौधरी के गाए गाने तेरी आंख्या का यो काजल..काफी पॉपुलर हुआ था। यूं तो सपना पहले ही देश में अपने गानों और डांस के चलते फेमस थी। लेकिन आंख्या का यो काजल ने उन्हें विदेशों में भी काफी फेमस कर दिया था। हरियाणा में स्टेज शो करने वाली डांसर ने काफी संघर्ष किया हैं। बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद सपना की दुनिया बदली और वह रातों रात पॉपुलर हो गयी। शो से निकलने के बाद सपना को कई डांस एल्बम में डांस करने का मौका मिला। उसके बाद एक-एक कर सपना ने सक्सेस की सीढ़िया चड़ना शुरू किया, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों में भी डांस करने का चांस मिला।